सभी जिलाधीशों को चुनाव सामग्री उठाने के निर्देश
बीते सप्ताह अधिकतर जिलों की ओर से सामग्री उठाने में असमर्थता जताई गई थी, लिहाजा राज्य चुनाव आयोग को अब इसे उठाने का शेड्यूल दोबारा तय करना पड़ा। अब आयोग ने अधिकारियों को सुबह 10 बजे तक पहुंचकर सामग्री लेने और पूरे प्रक्रिया को सरकारी वाहन व सशस्त्र पुलिस बल की मौजूदगी में निपटाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को राज्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची ने रिपोर्ट बंद लिफ़ाफ़े में सौंपी थी। इसके बाद राज्यपाल ने मंत्रियों व सात जिलों के डीसी की ओर से अपनाए जा रहे विरोधाभासी रुख पर नाराजगी जताते हुए सरकार और आयोग को आपसी तालमेल के साथ चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
केवल सरकारी वाहनों में जाएगी चुनाव सामग्री
चुनाव आयोग ने साफ किया है कि बैलेट पेपर समेत सभी सामग्री केवल सरकारी वाहनों में ही ले जाई जाए। मतदान दिवस तक इस सामग्री की कड़ी सुरक्षा अनिवार्य होगी। आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर की ओर से जारी पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सामग्री की लोडिंग का खर्चा आयोग स्वयं वहन करेगा।
