आपदा में मरहम के बजाय एफआईआर दर्ज करवा गए कांग्रेस के मंत्री : जयराम ठाकुर
जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने धर्मशाला के विधायक और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और किन्नौर के भाजपा नेता और वन निगम के पूर्व अध्यक्ष सूरत नेगी के साथ थुनाग में आयोजित एक कार्यक्रम में आपदा प्रभावितों को राहत राशि के रूप में लगभग पचास लाख रुपए के चेक बांटे। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने 21 लाख रुपए अपने जन्मदिन के मौके पर वहीं किन्नौर के लोगों और किन्नौर भाजपा द्वारा लगभग 25 लाख रुपए की राहत राशि उपलब्ध करवाई गई। जयराम ठाकुर ने यहां 20 पंचायतों के करीब 300 उन प्रभावितों को 50 लाख रुपये के चेक बांटे जिनके घर पूरी तरह नष्ट हुए हैं। जयराम ठाकुर ने किन्नौर और धर्मशाला वासियों का अभिवादन करते हुए कहा कि सराज के जख्मों पर आप लोगों द्वारा लगाए गए मरहम को हम कभी नहीं भूलेंगे। वे यहां चेक बांटते हुए भावुक भी हुए और कहा कि हमारा इन लोगों से जीने मरने का साथ है।
जयराम ठाकुर ने नुक्कड़ सभा में आपदा प्रभावितों को संबोधित करते हुए कहा कि 30 जून की एक रात में हमारे 28 साल की मेहनत पर पानी फेर दिया और हम फिर वही पहुंच गए जहां से शुरुआत की थी। हमें अब यह हालात बदलने हैं और सब कुछ फिर से शुरू करना है। इसके लिए देशभर से लोगों का प्रेम, सम्मान और सहयोग मिला जो काबिले तारीफ है।
जयराम ने जरोल में आपदा प्रभावितों को राहत राशि के चेक वितरण करते हुए कहा कि आज हम देख रहे हैं कांग्रेस के एक मंत्री यहां आए और आपदा के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय यहां के 70 उन लोगों पर एफआईआर दर्ज करवा दी जो बेघर हुए हैं और सबकुछ उनका तबाह हुआ है। कहां तो उनको 27 दिन बाद आने पर इन लोगों के प्रति सहानुभूति दिखानी चाहिये थी लेकिन उनको धमका कर चले गए। एक तरफ कांग्रेस के किन्नौर से ऐसे असंवेदनशील मंत्री हैं तो दूसरी और आज ऐसे भी मानवीय संवेदनाओं से भरे किन्नौर के ही लोग लाखों रुपये की मदद लेकर आपका दुख दर्द सुनने और आपकी सहायता के लिए सूरत नेगी जी की अगुवाई में आए हैं।