मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

क्षतिग्रस्त मकानों का लिया जायज़ा

सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बवासनी के जामन दा डोरा गांव में भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों का जायज़ा लिया और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी...
Advertisement

सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बवासनी के जामन दा डोरा गांव में भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों का जायज़ा लिया और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। मनमोहन शर्मा ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके लिए भूमि चिन्हित कर मामला आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित करें ताकि पीड़ितों को शीघ्र भूमि उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण जामन दा डोरा गांव में 7 मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसमें 40 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर सहायता राशि, तरपाल व राशन किट उपलब्ध करवाई गई थी।

Advertisement
Advertisement
Show comments