मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उद्योगों के लिए शुरू होगा ‘इंडस्ट्री वेल-बीइंग फोर्स’ सैल : इल्मा अफ़रोज़

बीबीएन, 18 सितंबर (निस) बद्दी की पुलिस अधीक्षक कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) हिमाचल प्रदेश के चौथे संस्करण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में आश्वासन दिया कि बद्दी पुलिस...
पुलिस अधीक्षक इल्मा अफ़रोज़ बुधवार को बद्दी में सीआईआई के शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए।-निस
Advertisement

बीबीएन, 18 सितंबर (निस)

बद्दी की पुलिस अधीक्षक कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) हिमाचल प्रदेश के चौथे संस्करण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में आश्वासन दिया कि बद्दी पुलिस पारदर्शी और उच्च पेशेवर कार्य वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बद्दी पुलिस उद्वोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने बद्दी पुलिस में उद्योगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए एक नयी ‘इंडस्ट्री वेल-बीइंग फोर्स’ नामक स्पेशल सैल शुरू करने की योजना को भी उजागर किया।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने कहा कि बद्दी पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कर रही है, ताकि उद्योग और श्रमिकों को सुरक्षित और प्रोत्साहनकारी माहौल मिल सके।

Advertisement
Show comments