ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सोलन में बीएससी छात्रों के लिए इंडक्शन सेशन

कॉलेज का पहला दिन, नयी शुरुआत
सोलन कॉलेज में इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान संबोधित करतीं प्रिंसिपल डॉ. मनीषा कोहली। -निस
Advertisement

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन के भौतिक विज्ञान विभाग ने बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विशेष इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया—जहां न सिर्फ कॉलेज के नियमों से परिचय हुआ, बल्कि नए सफर की प्रेरणादायक शुरुआत भी हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अनिल ठाकुर ने की, जबकि कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। डॉ. अनंत विद्यानिधि ने छात्रों को कॉलेज के इतिहास, सीबीसीएस प्रणाली, रूसा के अंतर्गत शिक्षा ढांचे, एंटी रैगिंग और नशा मुक्ति जैसे नियमों से अवगत करवाया। साथ ही एनसीसी, एनएसएस और अन्य क्लबों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

समापन अवसर पर डॉ. कोहली ने विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण और निरंतर प्रयास की सीख दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कॉलेज के अनेक शिक्षक डॉ. सतीश ठाकुर, डॉ. आरती नेगी, प्रो. कनुप्रिया, डॉ. रमेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement