मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धर्मशाला में अश्विन के 100वें मैच को यादगार बनाने उतरेगा भारत

धर्मशाला, 6 मार्च (एजेंसी) तीन मैच में जीत से सीरीज में अजेय बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम इंगलैंड के खिलाफ बृहस्पतिवार से यहां शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच को स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए यादगार...
Advertisement

धर्मशाला, 6 मार्च (एजेंसी)

तीन मैच में जीत से सीरीज में अजेय बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम इंगलैंड के खिलाफ बृहस्पतिवार से यहां शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच को स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए यादगार बनाने की कोशिश करेगी, जिनका यह 100वां टेस्ट मैच होगा। इंगलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का भी यह 100वां टेस्ट मैच होगा और उनकी टीम भी जीत के साथ अपने अभियान का समापन करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत ने रांची में चौथा टेस्ट मैच जीत कर घरेलू धरती पर अपना शानदार रिकार्ड बरकरार रखा और अब उसकी निगाह सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान को मजबूती प्रदान करने पर टिकी है। यहां की पिच और मौसम को देखकर इंगलैंड को घरेलू धरती पर खेलने का अहसास हो रहा है। मैच के पहले दो दिन तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मैच की पूर्व संध्या पर पिच सपाट नजर आ रही है लेकिन नमी के कारण सभी दिन शुरू में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है। मैदान पर अमूमन तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है, लेकिन स्पिनरों की भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता है। अभी तक यहां केवल एक टेस्ट मैच 2017 में खेला गया था, जिसमें भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत में स्पिनरों ने अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments