ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

India-Pak War : हमीरपुर में आपदा प्रबंधन पर महत्वपूर्ण बैठक, AI जनरेटेड फेक वीडियो के प्रसार से सावधान रहने की हिदायत

बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गई
Advertisement

हमीरपुर, 9 मई (कपिल बस्सी)

India-Pak War : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अमरजीत सिंह ने की। यह बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गई।

Advertisement

बैठक में जिला प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और लोगों से अपील की गई कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराएं नहीं। उपायुक्त ने फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भ्रामक सूचनाओं के प्रसार से बचने के लिए लोगों को सचेत रहने का आग्रह किया। एआई जनरेटेड फेक वीडियो और झूठी खबरों के प्रसार से सावधान रहें।

केवल अधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें। कोई भी मैसेज आगे भेजने से पहले इसकी सत्यता की जांच जरूर कर लें। बैठक में पुलिस अधीक्षक भगत सिंह, एसडीएम संजीत सिंह, एसीटूडीसी अनुपम कुमार, सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत एनपी अबरोल, भोटा चैरिटेबल अस्पताल के प्रशासक कर्नल जे. जग्गी, कमांडेंट होमगार्ड होमगार्ड विनय कुमार, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDisaster managementHamirpur District AdministrationHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian ArmyJammu Kashmir Policelatest newsOP SindoorOperation SindoorPakistan airstrikePM Narendra Modirevenge for Pahalgam attackSukhwinder Singh Sukhuहिंदी समाचार