हिमाचल में नशाखोरी बढ़ना अंतर्राष्ट्रीय साजिश : राज्यपाल
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि प्रदेश में बढ़ रही नशाखोरी की समस्या बेरोजगारी के कारण नहीं है। राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को राजभवन शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में नशाखोरी...
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि प्रदेश में बढ़ रही नशाखोरी की समस्या बेरोजगारी के कारण नहीं है। राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को राजभवन शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में नशाखोरी की समस्या लोगों में जागरूकता की कमी के कारण है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से पार पाने और इसे समूल खत्म करने के लिए हमें जागरूकता की पराकाष्ठा तक पहुंचना होगा। राज्यपाल ने यह भी कहा कि हिमाचल में नशाखोरी का बढ़ना एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है क्योंकि हिमाचल एक ओर जहां तिब्बत की सीमा से सटा हुआ है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू कश्मीर से भी हिमाचल की सीमा लगती है। यह सभी राज्य ड्रग माफिया के लिए कुख्यात है और इन राज्यों में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय है, जिसका असर हिमाचल पर भी पड़ा है।
Advertisement
Advertisement
×