चार महिलाओं को दी प्रोत्साहन राशि
रामपुर बुशहर (हप्र) : नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन (1500 मेगावाट) झाकड़ी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने आज एसजेवीएन फाउंडेशन के माध्यम से महिला एवं बाल विकास योजना के तहत परियोजना प्रभावित परिवार और क्षेत्र की गरीबी रेखा से नीचे...
नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी के परियोजना प्रमुख मनोज कुमार प्रसूता महिलाओं को नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान करते हुए।
Advertisement
रामपुर बुशहर (हप्र) :
नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन (1500 मेगावाट) झाकड़ी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने आज एसजेवीएन फाउंडेशन के माध्यम से महिला एवं बाल विकास योजना के तहत परियोजना प्रभावित परिवार और क्षेत्र की गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रह रहे परिवारों से संबंध रखने वाली चार महिलाओं को प्रसव के उपरांत 5- 5 हजार की राशि तथा 1000 रुपये पोषाहार और शिशु देखभाल के लिए उपहार स्वरूप प्रदान किए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

