मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किन्नौर के अंतिम गांव सुमरा में बौद्ध सामुदायिक भवन का लोकार्पण

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह ने आज किन्नौर जिले के अंतिम गांव सुमरा में 1 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित बौद्ध सामुदायिक भवन (लाखंग) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर लाहौल एवं स्पीति विधायक कुमारी...
Advertisement

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह ने आज किन्नौर जिले के अंतिम गांव सुमरा में 1 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित बौद्ध सामुदायिक भवन (लाखंग) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर लाहौल एवं स्पीति विधायक कुमारी अनुराधा राणा व टीएसी की सदस्य केसंग भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार जिले में बोर्डिंग स्कूल खोल रही है, जिसकी शुरुआत कानम से की गई है, जहां वर्तमान में 30 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। पूह, रारंग एवं निचार में भी बोर्डिंग स्कूल खोलने हेतु बजट में 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने सुमरा में स्वागत द्वार निर्माण के लिए 6 लाख रुपये, बौद्ध मंदिर के बर्तनों के लिए 2 लाख रुपये, महिला मंडल शलखर और महिला मंडल खोतांग को फर्नीचर के लिए 1-1 लाख रुपये तथा महिला मंडल लोअर चांगो को जेनरेटर के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। इसके उपरांत मंत्री ने शलखर और चांगो गांव का दौरा कर जनसभाओं में भाग लिया तथा ग्रामीणों की पानी, सड़क, स्वास्थ्य एवं बागवानी संबंधी समस्याओं के शीघ्र समाधान के सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए। इस अवसर पर किनफेड के चेयरमैन चंद्र गोपाल नेगी, एपीएमसी के निदेशक प्रेम कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति बी.के. कौंडल, उपनिदेशक बागवानी भूपेंद्र नेगी, निर्मल नेगी, सुशील साना एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement