वेलफेयर सोसाईटी 32वें शिविर में 121 युवाओं ने रक्तदान देकर पुण्य कमाया
बीबीएन, 8 अप्रैल (निस)
क्योरटेक ग्रुप के संस्थापक स्व. अमित सिंगला की याद में आज उनके जन्मदिन पर 32वां भव्य रक्तदान शिविर क्योरटेक प्रांगण में आयोजित किया गया। रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ से पहुंची चिकत्सकों की टीम के नेतृत्व में 121 युवाओं और समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने रक्तदान किया। क्योरटेक ग्रुप के सीईओ सुमित सिंगला ने कहा कि इस रक्त की मदद से हॉस्पिटलों में जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। कैंप को सफल बनाने में सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों में पवन अग्रवाल, मनोज शर्मा, अनुपम वर्मा, लखनपाल, हरीश, कुलवीर, विनोद, भारद्वाज, मनप्रीत, संजय शर्मा, विनोद अग्रवाल, विजय सिंगला , विनोद, सुनील शर्मा, राजेश, अमित गणेश यादव, सतीश, मुनीश, राजिंदर, बीके गुप्ता, बीके खन्ना, विपन, डिंपल, रंजन, धर्मवीर, शाम लाल, बलविंदर गुप्ता, सतीश जैन, वासुदेव, सतीश बंसल, प्रदीप धीमान, गुरप्रीत व अमन उपस्थित थे।