मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोलन में ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर 12 लाख की ठगी

घर बैठे हजारों रुपये कमाने का लालच एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। टेलीग्राम पर पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर उससे 12 लाख रुपये ठग लिए गए। सोलन पुलिस की साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड से एक...
Advertisement
घर बैठे हजारों रुपये कमाने का लालच एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। टेलीग्राम पर पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर उससे 12 लाख रुपये ठग लिए गए। सोलन पुलिस की साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड से एक महिला समेत दो आरोपियों को दबोचा और 6 लाख रुपये बरामद किए हैं।

कोटला निवासी दलीप कुमार को 6 अगस्त को ‘अनामिका’ नामक प्रोफाइल से संदेश मिला। कंपनी के लिए होटल रिव्यू करने पर रोजाना 1,500 से 1,800 रुपये कमाने का वादा किया गया। शुरुआत में छोटे-छोटे भुगतान कर भरोसा जीतने के बाद 19 से 27 अगस्त के बीच ‘प्रीमियम ऑर्डर’ के नाम पर भारी रकम मांगी गई। इसी दौरान दलीप ने किस्तों में कुल 12 लाख रुपये आरोपियों के बताए खातों में डाल दिए।

Advertisement

जांच में मनी ट्रेल उत्तराखंड के सितारगंज और नानकमत्ता तक पहुंचा। वहां दबिश देकर पुलिस ने आरोपी राज सिंह (31) और पूजा को गिरफ्तार किया। शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह रकम को कई खातों में घुमाकर अंततः नकद निकालता था। पुलिस अब नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

 

Advertisement
Show comments