Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

8 महीने में ही बना डाली एक साल की बिजली

नाथपा-झाकड़ी विद्युत स्टेशन का कमाल

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला, 2 दिसंबर(हप्र)

मिनी रत्न व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम के नाथपा-झाकड़ी पन विद्युत स्टेशन ने 8 महीने में ही 1 साल के बराबर बिजली का उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। नाथपा-झाकड़ी पन विद्युत स्टेशन ने यह उपलब्धि 1 दिसंबर को हासिल की। इस विद्युत स्टेशन ने एक दिसम्बर तक 6612 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन

Advertisement

किया है। 1500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी जलविदयुत स्टेशन जो 19 नवंबर, 2011 को स्थापित हुआ था, का सबसे शीघ्र डिजाइन एनर्जी उत्पादन रिकॉर्ड के बाद ये दूसरा सबसे शीघ्र डिजाइन एनर्जी उत्पादन रिकॉर्ड है।

Advertisement

यह असाधारण उपलब्धि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के आठ माह के भीतर हासिल की गई है। 116 दिनों तक 110 फीसदी संयंत्र ओवरलोडिंग के परिणामस्वरूप विद्युत स्टेशन 1650 मेगावाट की क्षमता पर प्रचालित हुआ। इसके अलावा, सतलुज नदी में उच्च गाद स्तर के बावजूद अद्वितीय दक्षता और परिचालन उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए विद्ययत स्टेशन बिना किसी शटडाउन के प्रचालित होता रहा। यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग उपलब्धि नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन की तकनीकी विशेषज्ञता, निरंतर निष्‍पादन और प्रचालन उत्कृष्टता का प्रमाण है। यह उपलब्धि यह भी दर्शाती है कि एनजेएचपीएस निरंतर अपनी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ा रहा है और भविष्य में और भी अधिक बिजली उत्पादन के बेंचमार्क को हासिल करने की दिशा में अग्रसर है।

एसजेवीएन ने इस सफलता का श्रेय सभी एसजेवीएनाईटस, विशेषकर एसजेवीएन प्रबंधन के मार्गदर्शन में टीम एनजेपीएचएस के अटूट समर्पण एवं असाधारण टीम वर्क को दिया है तथा विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन, स्थानीय जनता और सभी हितधारकों के प्रति उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

Advertisement
×