नशा तस्कर की 35.73 लाख की अवैध संपत्ति जब्त
नशे के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' अभियान को मजबूत करते हुए सिरमौर पुलिस ने एक और नशा तस्कर की लाखों रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त किया है।
एस.पी. सिरमौर एन.एस. नेगी ने पुरुवाला थाना में दर्ज एक मामले में नशीली दवाओं के कारोबार से अर्जित 35,73,171.87 रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त करने की पुष्टि की है। यह मामला 15 मई, 2025 का है। सिरमौर पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरेंद्र सिंह पुत्र स्व. नारायण सिंह निवासी माशु जिला सिरमौर के कब्जे से 55 शीशियां नशीले सिरप और 16,700 रुपए नकद बरामद किए। पूछताछ के दौरान सुरेंद्र ने उत्तराखंड के कमल कुमार पुत्र स्व. मदन लाल निवासी गांव व डाकघर जामनीपुर तहसील विकासनगर , जिला देहरादून और उसकी पत्नी प्रभा देवी के साथ मिलकर नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार चलाने की बात स्वीकार की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डी.एस.पी. मुख्यालय रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष वित्तीय जांच टीम का गठन किया गया। इस टीम ने पैसों के लेनदेन का बारीकी से विश्लेषण किया और नशीले पदार्थों की बिक्री से अर्जित अवैध संपत्ति का पता लगाया।