मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घण्डूरी में अफीम की अवैध खेती का खुलासा, 560 पौधे जब्त

नाहन, 4 मई (निस) जिला सिरमौर के घण्डूरी (छिबायण) गांव में अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़ करते हुए संगड़ाह पुलिस ने 560 अफीम के पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से आरोपी अमर सिंह को गिरफ्तार कर उसके...
अफीम की अवैध खेती के साथ गिरफ्तार आरोपी। -निस
Advertisement

नाहन, 4 मई (निस)

जिला सिरमौर के घण्डूरी (छिबायण) गांव में अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़ करते हुए संगड़ाह पुलिस ने 560 अफीम के पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से आरोपी अमर सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी संगड़ाह के नेतृत्व में पुलिस की टीम नियमित गश्त पर थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव घण्डूरी में अफीम की अवैध खेती हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खेत में दबिश दी। मौके से 560 अफीम के पौधे बरामद किए गए।

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद आरोपी अमर सिंह, निवासी घण्डूरी (छिबायण), तहसील नौहराधार को थाना संगड़ाह लाया गया और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं इस अवैध खेती के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Advertisement
Show comments