बग्गुवाला नदी में नहीं रुक रहा अवैध खनन
बीबीएन (निस) : बद्दी उपमंडल की ग्राम पंचायत मंधाला के तहत बग्गुवाला नदी और इसके आसपास में अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा। इस कार्य को अंजाम रात्रि में दिया जाता है। नदी को तो छलनी कर दिया अब प्रदेश सरकार की भूमि इसके निशाने पर है। यह पर अवैध खनन की शिकायत पहले भी कई बार लोगो ने कर ली। लेकिन इस माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि सरेआम खनन को अंजाम दिया जा रहा है। अवैध खनन को लेकर अब यहां पर यह हालात है कि लोगो ने शिकायत करनी ही बंद कर दी। स्थानीय वार्ड पंच ठाकुर दास ने बताया कि हरियाणा राज्य का सीमावर्ती क्षेत्र होने का फायदा यह माफिया उठा रहा है। यहां से खुदाई होने वाली सामग्री साथ लगते क्रेशरों पर गिराई जाती है। लेकिन आजकल इन पर भी सामग्री के इतने भंडार है। कि इनके पास जगह नही है। अब यह सामग्री हरियाणा को जा रही है। ठाकर दास ने बताया कि बग्गुवाला नदी में तो इतना खनन हो गया कि नदी नाले में तब्दील हो गयी है। और इस गांव को 2021 में इस नदी पर पुल पूर्व सरकार ने लगाया था अगर खनन का सिलसिला ऐसी ही बरकरार रहा तो सबसे पहले यह पुल खनन की भेंट चढ़ कर बह जाएगा।