मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध खनन का आरोपी गिरफ्तार

बरोटीवाला में दर्ज अवैध खनन मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस आगामी जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता उद्योगपति सोनू सिंह ने थाना बरोटीवाला में शिकायत दर्ज कराई थी...
Advertisement

बरोटीवाला में दर्ज अवैध खनन मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस आगामी जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता उद्योगपति सोनू सिंह ने थाना बरोटीवाला में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो कंपनियों के पास बालद नदी में अवैध खनन किया जा रहा है और विरोध करने पर 8-10 लोगों द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की गई और हवाई फ़ायर किया। पुलिस द्वारा इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी जसवन्त सिंह निवासी कोटला, बरोटीवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

29 जेसीबी, 44 टिप्पर व 6 ट्रैक्टर जब्त

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस ने इस वर्ष अब तक अवैध खनन के मामलों में कुल 48 अभियोग पंजीकृत किए हैं। इसमें 29 जेसीबी, 44 टिप्पर व 6 ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं। इस वर्ष अभी तक 206 चालान कर करीब 26 लाख रुपए जुर्माना किया गया है।

Advertisement