चिट्टा, खनन माफिया, अपराधियों से मेरा कोई लेना-देना नहीं : हरदीप सिंह
बीबीएन, 21 फरवरी (निस) नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका चिट्टा, खनन माफिया, अपराधियों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ क्षेत्र का हर व्यक्ति उनका खास है, लेकिन जो...
बीबीएन, 21 फरवरी (निस)
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका चिट्टा, खनन माफिया, अपराधियों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ क्षेत्र का हर व्यक्ति उनका खास है, लेकिन जो भी व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो, उनके खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई चाहते हैं। दरअसल, नालागढ़ में सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर विधायक बावा हरदीप सिंह की पोस्ट डाली जा रही है, जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि रेप केस के आरोपियों पर विधायक बावा की वजह से कार्रवाई नहीं हो रही है। बावा हरदीप सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को हार हजम नहीं हो रही है और इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कभी भी ऐसे आरोपियों को लेकर पुलिस थानों में फोन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर उनकी छवि को खराब करने के लिए पोस्ट डाली जा रही है, जिसको लेकर उन्होंने साफ किया है कि इन लोगों के साथ उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने फेक आईडी बनाने वालों पर बोलते हुए कहा कि अगर किसी को कोई दिक्कत है वह वह अपनी आईडी से पोस्ट डालें और उसके बाद अगर फिर भी उन्हें कोई उनसे परेशानी है तो मीडिया के माध्यम से किसी भी प्लेटफार्म पर आकर उनसे बहस कर सकते हैं।

