ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं, विस अध्यक्ष बनकर ही खुश हूं : कुलदीप सिंह पठानिया

I have no desire to become a minister, I am happy being the Speaker of the Assembly: Kuldeep Singh Pathania
file pic
Advertisement
शिमला, 17 मई (हप्र) : हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि उनकी मंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। पठानिया ने शनिवार को शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वह उसमें प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम है। मैंने इस कार्य को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का पूरा प्रयास किया है।

ऑपरेशन सिंदूर ने मान बढ़ाया: कुलदीप सिंह पठानिया

कुलदीप पठानिया ने कहा कि आप्रेशन सिंदूर को अंजाम देकर भारतीय सेना ने विश्व में देश का मान बढ़ाया है। भविष्य में शत्रु देश भारत की तरफ आंख उठाने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना विश्व की प्रमुख सेनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि आप्रेशन सिंदूर में नई टैक्रालॉजी का प्रयोग हुआ है तथा भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ठिकानों पर अचूक प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य एवं साहस को विश्व ने देखा है।

Advertisement

इससे विश्व में भी स्पष्ट संदेश गया है कि यदि कोई भारत पर हमला करने का प्रयास करेगा, तो उसे निष्फल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना के साहस एवं बहादुरी पर गर्व हैए जिसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि आप्रेशन सिंदूर को स्थगित किया गया है, यह समाप्त नहीं हुआ है।

विधानसभा में लगा रक्तदान व अंगदान शिविर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में शनिवार को रक्तदान शिविर तथा अंगदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि रक्तदान एक महादान है जिसके द्वारा अनेकों जिंदगियों को बचा सकते हैं।

 

Advertisement
Tags :
Kuldeep Singh Pathaniaकुलदीप सिंह पठानिया