मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पालमपुर क्षेत्र में चाय पर्यटन की अपार संभावनाएं : बैरवा

उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बुधवार को टी बोर्ड भारत के क्षेत्रीय कार्यालय पालमपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ चाय पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर विस्तार से चर्चा की और टी बोर्ड को कृषि विभाग...
Advertisement

उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बुधवार को टी बोर्ड भारत के क्षेत्रीय कार्यालय पालमपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ चाय पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर विस्तार से चर्चा की और टी बोर्ड को कृषि विभाग के टी बिंग सेक्शन के साथ समन्वय स्थापित कर चाय उत्पादकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि पालमपुर क्षेत्र में चाय पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें योजनाबद्ध प्रयासों से सुदृढ़ किया जा सकता है। उन्होंने स्थानीय चाय उत्पादकों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने और रोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने तहसील कार्यालय पालमपुर का निरीक्षण किया और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की समीक्षा की।

Advertisement

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधित कार्यों का शीघ्र और प्रभावी निपटारा सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस मौके पर एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, तहसीलदार साजन बग्गा, टी बोर्ड के फैक्ट्री एडवाइजर हेमचंद्र अग्रवाल, विकास अधिकारी ए. कार्तिकेयन और कृषि विभाग के तकनीकी अधिकारी (चाय) सुनील पटियाल उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments