पालमपुर क्षेत्र में चाय पर्यटन की अपार संभावनाएं : बैरवा
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बुधवार को टी बोर्ड भारत के क्षेत्रीय कार्यालय पालमपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ चाय पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर विस्तार से चर्चा की और टी बोर्ड को कृषि विभाग के टी बिंग सेक्शन के साथ समन्वय स्थापित कर चाय उत्पादकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि पालमपुर क्षेत्र में चाय पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें योजनाबद्ध प्रयासों से सुदृढ़ किया जा सकता है। उन्होंने स्थानीय चाय उत्पादकों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने और रोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने तहसील कार्यालय पालमपुर का निरीक्षण किया और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधित कार्यों का शीघ्र और प्रभावी निपटारा सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस मौके पर एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, तहसीलदार साजन बग्गा, टी बोर्ड के फैक्ट्री एडवाइजर हेमचंद्र अग्रवाल, विकास अधिकारी ए. कार्तिकेयन और कृषि विभाग के तकनीकी अधिकारी (चाय) सुनील पटियाल उपस्थित रहे।