सरसा नदी पुल पर कार में भीषण आग
नालागढ़ उपमंडल के रोपड़ मार्ग पर सरसा नदी के पुल पर एक फोर्ड कार में अचानक भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते कार के इंजन को अपनी चपेट में ले लिया। लपटों और धुएं का गुबार दूर तक...
नालागढ़ उपमंडल के रोपड़ मार्ग पर सरसा नदी के पुल पर एक फोर्ड कार में अचानक भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते कार के इंजन को अपनी चपेट में ले लिया। लपटों और धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दिया, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की तत्परता और दमकल विभाग की समयबद्ध कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। कार मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। सौभाग्यवश, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, और चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रत्यक्षदर्शी बीबीएन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव वरुण नेगी ने बताया कि वह अपने काम से जा रहे थे, तभी उन्होंने कार के इंजन से आग की लपटें उठते देखीं। उन्होंने तुरंत चालक को कार से बाहर निकाला और पास के पेट्रोल पंप से फायर एक्सटिंग्विशर लाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता के कारण वह सफल नहीं हुए। इसके बाद उनकी टीम ने दमकल विभाग नालागढ़ को सूचना दी। फायर ऑफिसर नालागाढ़ जयपाल ठाकुर ने बताया कि दमकल विभाग की एक गाड़ी ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।