मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

HPL Finale हिमाचल प्रीमियर लीग: ऊना 11 चैंपियन बनी, चंबा 11 की दमदार चुनौती

50 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप का ऐलान
Advertisement

हिमाचल प्रदेश में आयोजित ‘हिमाचल प्रीमियर लीग’ का फाइनल रोमांच, कौशल और युवा ऊर्जा का ऐसा संगम बन गया, जिसने दर्शकों से लेकर आयोजनकर्ताओं तक सभी को उत्साहित कर दिया। चंडीगढ़ के शिक्षाविद नवनीत शर्मा की विशिष्ट उपस्थिति में हुए समापन समारोह ने पूरे आयोजन को और खास बना दिया। श्री राम जनकल्याण फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह लीग युवाओं को नशे से दूर रखकर खेल की सकारात्मक दिशा देने का एक बड़ा माध्यम बनकर सामने आई।

Advertisement

 ऊना 11 ने रचा इतिहास

समापन समारोह के दौरान सीबिट्स संस्थान के फाउंडर नवनीत शर्मा ने हिमाचली युवाओं के लिए 50 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह लीग केवल क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं को नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर कर अनुशासन, स्वास्थ्य और लक्ष्य की ओर प्रेरित करने का अभियान है।

खिलाड़ियों का सम्मान और भविष्य की तैयारी

विजेता, उपविजेता और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफियां और सम्मान प्रदान किए गए। जिम्मेदार खिलाड़ियों को आगे बड़े प्लेटफॉर्म पर खेलने के अवसर देने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं घोषित की गईं।

आयोजन समिति ने कहा कि आने वाले समय में लीग को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि हिमाचल प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा खेल के माध्यम से अपनी पहचान बना सकें।

 

Advertisement
Tags :
‘खेलोंHimachal Premier LeagueHPLऊना 11क्रिकेटचंबा 11हिमाचल प्रीमियर लीग
Show comments