मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

HP Accident News : यात्रा बनी त्रासदी; सोलन में दर्दनाक हादसा, बस पलटने पर 15 से अधिक लोग जख्मी

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बस पलटने से 15 से अधिक लोग घायल
logo symbolic
Advertisement

शिमला, 16 मई (भाषा)

HP Accident News : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस के शुक्रवार सुबह पलट जाने से स्कूली बच्चों सहित 15 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisement

यात्रियों ने दावा किया कि सरियांग गांव के पास बस का 'प्रेशर पाइप' फट जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। बस अर्की के शीलघाट से शिमला जा रही थी और उसमें 30 से अधिक लोग सवार थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चालक ने यात्रियों को बचाने के लिए बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया।

पहाड़ी से टकराने के बाद बस पलट गई। हालांकि, दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने कहा कि घायलों को अर्की सिविल अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज जारी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHimachal PardeshHimachal Pardesh newsHindi NewsHP Accident Newslatest newsSolan Accident Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार