थुनाग में बागवानी मंत्री को काले झंडे, ‘गो बैक’ के नारे
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज विधानसभा में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी को भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। थुनाग में मंत्री को काले झंडे दिखाए गए और ‘गो बैक’ के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने नौणी विवि के अधीन प्रस्तावित बागवानी कॉलेज को सराज से बाहर ले जाने की आशंका जताई।
नेगी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और फसलों के नुकसान का संयुक्त सर्वेक्षण कराने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुआवजा राशि में 2023 के राहत पैकेज के तहत बढ़ोतरी की गई है, जिसमें खेती-बागवानी भूमि और पशुधन दोनों शामिल हैं।
मंत्री ने कहा कि कॉलेज को सुंदरनगर के बजाय नाचन क्षेत्र में चलाने की संभावना तलाशी जा रही है, जहां पर्याप्त सरकारी भवन उपलब्ध हैं। वहीं,
भाजपा नेता गुलजारी लाल ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार आपदा की आड़ में जयराम ठाकुर के समय खुले संस्थानों को बंद करने की साजिश कर रही है।