होमगार्ड जवान ने खाया जहर, मौत
भोटा नगर पंचायत में शनिवार को ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान जय किशन (56) ने ड्यूटी के दौरान जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जय किशन गांव बटूर्डा का निवासी था और लंबे समय से भोटा में ट्रैफिक ड्यूटी पर कार्यरत था। शनिवार सुबह वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी निभा रहा था, लेकिन करीब 11 बजे उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी उसने स्वयं फोन कर अपने बेटे को दी। सूचना मिलते ही उसका बेटा तुरंत भोटा पहुंचा और जय किशन को 108 एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
बाइक चालक की मौत : भोरंज उपमंडल की भरेडी-डाडू सड़क पर मझौह चौक के समीप हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गत रात्रि को हुआ। मृतक की पहचान कपिल देव (40), पुत्र बसंत राम गांव मझौह, डाकघर नगरोटा गाजियां के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से भरेडी से डाडू की ओर जा रहा था। मझौह चौक के पास अचानक बाइक स्किड होकर नीचे गिर गई।