नड्डी स्थित डल झील में पवित्र शाही स्नान 31 को
प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नड्डी स्थित डल झील में 31 अगस्त को पवित्र शाही स्नान आयोजित होगा। प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि इस बार हालिया आपदा के चलते सरकारी विभागों की प्रदर्शनियां नहीं लगाई जाएंगी, लेकिन शाही स्नान पूरी धार्मिक आस्था और सादे समारोह में संपन्न होगा।
डल झील में पानी होने को लेकर पहले कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब झील पानी से पूरी तरह भर गई है। श्रद्धालुओं में इसको लेकर खुशी का माहौल है। राधा अष्टमी के दिन आयोजित होने वाला यह पवित्र नहोण मणिमहेश स्नान की तर्ज पर होता है और इसे स्थानीय स्तर पर मिनी मणिमहेश भी कहा जाता है। जो श्रद्धालु चंबा स्थित मणिमहेश नहीं पहुंच पाते, वे डल झील में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाएगी ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
वहीं, एसडीएम धर्मशाला मोहित रतन ने कहा कि डल झील में पानी की लीकेज की समस्या को ठीक कर लिया गया है और झील अब पूरी तरह पानी से भरी हुई है। उन्होंने बताया कि झील के सौंदर्यकरण के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। हालांकि बारिश के कारण काम में कुछ रुकावट आई है, लेकिन शाही स्नान के दिन श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में डल झील को स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए और भी आकर्षक बनाया जाएगा।