Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिमाचल में चिट्टा तस्करों पर चोट : 121 स्थानों पर एक साथ छापेमारी

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शनिवार को प्रदेशभर में 121 स्थानों पर एक साथ कार्रवाई कर चिट्टा तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाया है। यह ऑपरेशन कई दिनों की खुफिया तैयारियों, तकनीकी विश्लेषण और फील्ड-इनपुट...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शनिवार को प्रदेशभर में 121 स्थानों पर एक साथ कार्रवाई कर चिट्टा तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाया है। यह ऑपरेशन कई दिनों की खुफिया तैयारियों, तकनीकी विश्लेषण और फील्ड-इनपुट के आधार पर चलाया गया।

इस संयुक्त कार्रवाई में प्रदेश के 13 जिलों में 121 ठिकानों पर दबिश दी गई, जिनमें 09 मामलों में नशीले पदार्थ बरामद हुए। इस दौरान 3.77 किलोग्राम चरस, 12.38 ग्राम चिट्टा, 88.1 ग्राम अफीम, 1.15 किलोग्राम पोस्त-डोडा, एक देसी कट्टा और 63,000 नकद राशि बरामद की गई। देहरा में 3.5 किग्रा चरस व नकद, बद्दी में चरस-अफीम-देसी कट्टा, कुल्लू में चिट्टा व चरस, ऊना व बिलासपुर में पॉप्पी हस्क, चरस, अफीम और चिट्टा पकड़ा गया। कांगड़ा जिले में कुल 9 जगहों पर दबिश दी गई। देहरा में 10 लोकेशनों पर दबिश दी गई और एक मामले में 3.5 किलोग्राम चरस तथा 63,000 नकद बरामद हुए, जबकि एक अन्य संदिग्ध को बाद में पकड़ा गया। नूरपुर में 13 स्थानों पर दबिश दी गई और एक मामले में 4.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। चंबा जिले में भी 13 स्थानों पर दबिश के दौरान एक मामले में 6.23 ग्राम चिट्टा मिला। बद्दी में 14 खोज अभियानों के दौरान एक जगह देसी कट्टा बरामद हुआ और दूसरे में 243 ग्राम चरस तथा 86.63 ग्राम अफीम मिली।

Advertisement

सोलन और सिरमौर में क्रमशः 10 और 8 स्थानों पर कार्रवाई की गई। कुल्लू में 5 स्थानों पर दबिश में दो मामलों में सफलता मिली। एक स्थान से 0.98 ग्राम चिट्टा और दूसरे से 17 ग्राम चरस मिली। मंडी में 6 तथा हमीरपुर में 11 स्थानों पर कार्रवाई की गई।

Advertisement

ऊना जिले में 12 स्थानों पर दबिश के दौरान एक मामले में 783 ग्राम पोस्त भूस बरामद हुआ। बिलासपुर में 8 स्थानों पर दबिश में एक मामले में अफीम, पोस्त भूस, चरस और चिट्टा सहित वजन मशीन भी मिली। लाहौल-स्पीति में दो स्थानों पर छापामारी की गई।

इस दौरान 18 संदिग्ध अपराधी अपने स्थानों पर नहीं मिले, जिनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जारी है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल शुरुआत है। नेटवर्क-आधारित सर्विलांस, रियल-टाइम मॉनिटरिंग, खुफिया सूचनाओं, डिजिटल विश्लेषण और फील्ड-एक्शन के संयुक्त उपयोग से चिट्टा तस्करी की हर कड़ी तक पहुँचा जाएगा। पुलिस ने जनता से एक बार फिर अपील की है कि किसी भी चिट्टा संबंधित सूचना को तुरंत साझा करें, पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Advertisement
×