ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

निरमंड में ऐतिहासिक निरशू मेले की धूम

रामपुर बुशहर, 21 अप्रैल (हप्र) भगवान परशुराम व माता अंबिका की नगरी छोटी काशी निरमंड में क्षेत्र के ईष्ट देवता साहब ‘ढरोपू’ के आगमन के साथ ही दो दिवसीय निरशू मेले का आगाज़ हुआ। आज सांय रामलीला मैदान निरमंड में...
निरमंड के दो दिवसीय ऐतिहासिक एवं प्राचीन निरशू मेले में नाटी करते हुए स्थानीय लोग। -हप्र
Advertisement

रामपुर बुशहर, 21 अप्रैल (हप्र)

भगवान परशुराम व माता अंबिका की नगरी छोटी काशी निरमंड में क्षेत्र के ईष्ट देवता साहब ‘ढरोपू’ के आगमन के साथ ही दो दिवसीय निरशू मेले का आगाज़ हुआ। आज सांय रामलीला मैदान निरमंड में आयोजित की गई पारंपरिक नाटी में नगर के प्रत्येक उम्र के लोगों ने शिरकत कर जमकर नृत्य किया। इसके बाद इष्ट देव ढरोपा चंभू के नृत्य के साथ ही पहले दिन के मेले का समापन हुआ, वहीं इस बीच रात के नीरशू में भी हल्की बारिश के बावजूद भी लोगों खूब रुचि दिखाई। रात भर स्थानीय रामलीला मैदान में स्वांगों का खूब दौर चला।

Advertisement

Advertisement