धूमधाम से मनाया हिन्दी पखवाड़ा
देश की सबसे बड़ी भूमिगत जलविद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन झाकड़ी (1500 मेगावाट) में मनाए गए हिन्दी पखवाड़े का समापन आज परियोजना के प्रशासनिक भवन के सभागार में धूमधाम से समारोहपूर्वक किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख एनजेएचपीएस राजीव कपूर ने हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित विविध राजभाषा-आधारित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनकी सृजनात्मक अभिव्यक्ति की सराहना की। साथ ही उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को राजभाषा हिंदी के अधिकतम प्रयोग करने के लिए विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया। राजीव कपूर ने कहा कि हिंदी केवल हमारी मातृभाषा ही नहीं, अपितु शासन-प्रशासनिक कार्य व्यवहार की प्रमुख संवाहक भाषा भी है। अतः इसके संवर्धन एवं प्रसार-प्रचार में प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है। विभागाध्यक्ष मनीष शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समस्त विभागाध्यक्षों एवं प्रतिभागियों के प्रति कृतज्ञता अभिव्यक्त की तथा कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया।