मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्राइम रोज स्कूल में मनाया हिंदी दिवस

नालागढ़-प्राइम रोज़ पब्लिक स्कूल न्यू - नालागढ़ में आज हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्री-नर्सरी से लेकर प्राइमरी कक्षाओं तक के बच्चों ने भाग लिया। प्री-नर्सरी तथा नर्सरी कक्षा के बच्चों ने कविता वाचन प्रतियोगिता में भाग...
प्राइम रोज़ पब्लिक स्कूल न्यू - नालागढ़ में हिंदी दिवस पर हिंदी हस्तलेखन प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र।
Advertisement

नालागढ़-प्राइम रोज़ पब्लिक स्कूल न्यू - नालागढ़ में आज हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्री-नर्सरी से लेकर प्राइमरी कक्षाओं तक के बच्चों ने भाग लिया। प्री-नर्सरी तथा नर्सरी कक्षा के बच्चों ने कविता वाचन प्रतियोगिता में भाग लिया जबकि इससे ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हिंदी हस्तलेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। प्री-नर्सरी कक्षा से कुमारी काशवी आर्य प्रथम तथा कुमारी रिध्या ठाकुर द्वितीय स्थान पर रहीं। नर्सरी कक्षा सेक्शन- ए से कुमारी अनाया शर्मा प्रथम व मास्टर अरनब धीमान द्वितीय स्थान पर रहे। नर्सरी कक्षा सैक्शन-बी से कुमारी भूमि प्रथम व कुमारी प्रीशा द्वितीय स्थान पर रहीं। एलकेजी कक्षा से कुमारी जियांशी तथा कुमारी पलक ने प्रथम स्थान व मास्टर आदित्या कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी कक्षा से कुमारी अनन्या ठाकुर प्रथम तथा कुमारी अमायरा वर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं। हिंदी हस्तलेखन प्रतियोगिता में ही प्रथम कक्षा से मास्टर हर्ष कुमार प्रजापति प्रथम तथा मास्टर रुद्रांश शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को स्कूल के अध्यक्ष गुरचरण सिंह ने जहां बधाई दी वहीं स्कूल के प्रबंध निदेशक ज्ञानदीप सिंह ने स्कूल की समन्वयक मोना उपाध्याय तथा सभी अध्यापिकाओं के प्रति उन द्वारा करवाई गई बच्चों की तयारी के लिए भी आभार प्रकट किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments