Himachal: तीन युवक हेरोइन सहित गिरफ्तार
सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन युवकों को 19 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर की। आरोपी कार में सवार होकर चिट्टे की यह खेप धर्मपुर और सोलन क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में थे।
धर्मपुर थाना पुलिस के अनुसार, रविवार को गश्त के दौरान उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि जाबली की तरफ से आ रही एक बलेनो कार में तीन युवक सवार हैं, जो चिट्टा तस्करी का काम करते हैं। सूचना में बताया गया कि वे भारी मात्रा में चिट्टा लेकर उसे बेचने के लिए धर्मपुर की ओर आ रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सनवारा के पास नाकाबंदी की। जब संदिग्ध बलेनो कार वहां पहुंची, तो उसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार में सवार तीनों युवकों के पास से करीब 19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमित (30) निवासी ननखड़ी (शिमला), अर्जुन सिंह चौहान (28) निवासी चिड़गांव (शिमला) और मंथन ठाकुर (27) निवासी निरमंड (कुल्लू) के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अपराध में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है। तीनों आरोपियों को आज (सोमवार) कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है और मामले में आगे की पूछताछ जारी है।