Himachal: सोलन में तीन युवक चिट्टा के साथ गिरफ्तार
सोलन जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और कामयाबी हासिल करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र के छात्रों और युवाओं को हेरोइन (चिट्टा) बेचने की योजना बना रहे थे। डगशाई पुलिस चौकी की टीम...
सोलन जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और कामयाबी हासिल करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र के छात्रों और युवाओं को हेरोइन (चिट्टा) बेचने की योजना बना रहे थे।
डगशाई पुलिस चौकी की टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर खील के मोड़ के पास त्वरित कार्रवाई करते हुए एक कार को रोका। पुलिस को पक्की खबर मिली थी कि कार सवार युवक नशा तस्करी में शामिल हैं और नशे की खेप खपाने के लिए वहां मौजूद हैं।
तलाशी लेने पर कार में बैठे अनिल कुमार (28), संजय कुमार (32) और विजय कुमार उर्फ विक्की (38) के कब्जे से 3.35 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। ये तीनों आरोपी कुमारहट्टी और आसपास के गांवों के ही रहने वाले हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इनका मकसद कुमारहट्टी क्षेत्र के युवाओं को नशे के जाल में फंसाना था। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया है और धर्मपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इन तीनों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

