ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal: प्रदेश स्कूली क्रीड़ा संगठन ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए तय की रूपरेखा

Himachal: प्रदेश स्कूली क्रीड़ा संगठन ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए तय की रूपरेख हिमाचल प्रदेश स्कूली क्रीड़ा संगठन ने सत्र 2025–26 के लिए अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं के संचालन हेतु विस्तृत रूपरेखा तय...
Advertisement

Himachal: प्रदेश स्कूली क्रीड़ा संगठन ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए तय की रूपरेख

हिमाचल प्रदेश स्कूली क्रीड़ा संगठन ने सत्र 2025–26 के लिए अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं के संचालन हेतु विस्तृत रूपरेखा तय कर ली है। ये रूपरेखा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली की अध्यक्षता में शिमला में हुई बैठक में तय की।

Advertisement

बैठक में स्कूल शिक्षा निदेशालय से हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त निदेशक बी.आर. शर्मा, संयुक्त निदेशक जगदीश नेगी, वरिष्ठ अधिकारी संतोष चौहान, तिलक विजलवान, अजय पांटा, समस्त जिलों के उपनिदेशक, जिला खेल प्रभारी, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में डिजिटल नामांकन प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने, प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष आयोजन एवं खिलाड़ियों के प्रशिक्षण व सुविधा सुधार जैसे विषयों पर विशेष चर्चा की गई। बैठक के दौरान आगामी दो वर्षों के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूली क्रीड़ा संगठन की नई राज्य कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया।

हिमाचल प्रदेश ने बीते साल राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 33 पदक अर्जित किए। इसके फलस्वरूप प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर 31वां स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर योगा ओलंपियाड में स्वर्ण पदक विजेता छात्र व तीन कांस्य पदक विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।

इन छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धि में उनके शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार और शारीरिक शिक्षक योग प्रशिक्षिका सीमा चंदेल का विशेष योगदान रहा, जो इस समारोह में छात्रों के साथ उपस्थित रहे। टीम इवेंट में उनकी टीम द्वारा विजयी प्रदर्शन एवं व्यक्तिगत श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए शिक्षा निदेशक ने उन्हें सम्मानित किया गया। (रिपोर्ट: ज्ञान ठाकुर)

Advertisement