Himachal Spirit 133 ईको टास्क फोर्स ने ‘स्वच्छोत्सव’ के माध्यम से जगाई स्वच्छता की लौ
Himachal Spirit भारतीय सेना की 133 ईको टास्क फोर्स ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता की नई मिसाल पेश की है। ‘स्वच्छोत्सव’ थीम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में फोर्स ने स्थानीय समुदायों, संस्थानों और युवाओं को जोड़ते हुए स्वच्छता की लौ प्रज्ज्वलित की।
यह अभियान न केवल सफाई तक सीमित रहा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक उत्तरदायित्व के संदेश को भी सशक्त रूप से आगे बढ़ाया गया। मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास ‘रिट्रीट’ परिसर में कर्मचारियों के साथ मिलकर ईको टास्क फोर्स ने सफाई अभियान चलाया और इस ऐतिहासिक स्थल के प्राकृतिक स्वरूप को सुरक्षित रखने का संकल्प दोहराया।
ईको टास्क फोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में शिक्षण संस्थानों ने अहम भूमिका निभाई। नवोदय विद्यालय, ठियोग में स्वच्छता रखरखाव पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया और शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों ने सामूहिक रूप से सफाई अभियान चलाया। इस दौरान व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वच्छता के महत्व पर बल दिया गया।
सामुदायिक भागीदारी के अंतर्गत कुफरी मार्केट, चीनी बंगला और कुफरी तालाब क्षेत्र में भारतीय होटल प्रबंधन, खानपान एवं पोषण संस्थान, कुफरी के सहयोग से सफाई अभियान आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सुन्नी के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक अभियान में भाग लिया। युवाओं के जोश और स्वच्छ समाज के प्रति प्रतिबद्धता ने अभियान को नई ऊर्जा दी। इसी तरह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थलोट के विद्यार्थियों ने स्वच्छता की संस्कृति को अपनाते हुए जागरूकता रैली और सफाई गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की।
प्रवक्ता ने कहा कि ‘अंत्योदय से सर्वोदय’ की भावना के साथ यह अभियान दिखाता है कि जब समाज एकजुट होकर कार्य करता है, तो राष्ट्रीय स्वच्छता लक्ष्यों की दिशा में सार्थक परिवर्तन संभव है।