हिमाचल सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़, आगन्तुकों के लिए नई प्रवेश प्रक्रिया लागू
शिमला, 1 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश सचिवालय को उड़ाने की हाल ही में मिली कुछ धमकियों के मद्देनज़र सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत अब सचिवालय में आगन्तुकों को एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। यह निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में जारी विभिन्न आदेशों के क्रम में लिया गया है। सचिवालय में प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से आगन्तुकों के लिए प्रवेश पत्र बनाना आरंभ होता है। यहां मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, मुख्य सचिव तथा अन्य प्रशासनिक सचिवों के कार्यालय स्थित हैं, अतः सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ताजा निर्देशों के मुताबिक आगन्तुक को संबंधित विभाग से प्राप्त अधियाचना / ई-मेल के आधार पर ही सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रवेश पत्र मिलेगा। मौखिक अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे।आगन्तुक स्वागत कक्ष में लगे दो विशेष टेलीफोन (डायल नंबर 9) के माध्यम से संबंधित विभाग से स्लिप व ई-मेल मंगा सकते हैं।
मुख्यमंत्री बुधवार और शुक्रवार को नागरिकों से संवाद भवन में मिलते हैं। इन दिनों भी प्रवेश पत्र सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ही बनाए जाएंगे। यदि वे अनुपस्थित रहें, तो उनके प्रतिनिधि नागरिकों से मिलेंगे। दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रवेश पत्र संबंधित विभाग की अनुमति के बिना भी जारी किए जा सकते हैं, परंतु आगन्तुक को पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
प्रवेश पत्र की वैधता दो घंटे तक ही होगी। प्रवेश पत्र पर संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर आवश्यक हैं।