Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal Pradesh: भूस्खलन और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को स्थिर करने पर वैज्ञानिकों का शिमला में मंथन

Himachal Pradesh: हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान और इको टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से हिमाचल प्रदेश के संवेदनशील हिमालयी क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और पर्यावरणीय प्रथाओं को बेहतर बनाने के लिए शिमला के कुफरी स्थित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Himachal Pradesh: हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान और इको टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से हिमाचल प्रदेश के संवेदनशील हिमालयी क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और पर्यावरणीय प्रथाओं को बेहतर बनाने के लिए शिमला के कुफरी स्थित आर्मी कैंप में मंथन किया। इस कार्यशाला, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम में हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान और इको टास्क फोर्स के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने अपनी अपनी राय रखी और हिमाचल के संवेदनशील इलाकों को प्रकृति के प्रकोप से बचने के लिए सुझाव दिए।

इको टास्क फोर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इको टास्क फोर्स के कर्मियों को पौधों की वृद्धि में सुधार और बीमारियों से सुरक्षा के लिए स्थायी, पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों का प्रशिक्षण देना था। इस मौके पर एचएफआरआई के वैज्ञानिकों ने पौधों के लिए पानी और पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए नर्सरी में माइकोराइजल फूंगी के उपयोग सहित उन्नत विधियों की शुरुआत की।

Advertisement

माइकोराइजल फंगस विशेष रूप से वन विभाग द्वारा आवंटित दक्षिणी ढलानों पर, जहां नमी और पोषक तत्वों की कमी अक्सर पौधों के जीवित रहने की दर को कम कर देने की समस्या का हल करेगी है। एचएफआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अश्विनी तपवाल ने माइकोराइजल फंगस के प्रयोग से पौधों की जीवित रहने की दर को बढ़ाने के गुर सिखाए।

डॉ. प्रवीण रावत ने मवेशियों के चरने को रोकने और मानवजनित दावानल को कम करने के लिए चारा बाड़ लगाने के महत्व पर प्रकाश डाला, जो वनीकरण प्रयासों के समक्ष एक अन्य प्रमुख चुनौती है। एचएफआरआई के निदेशक डॉ. संदीप शर्मा ने दीर्घकालिक पारिस्थितिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए जैव-उपचार-केंद्रित प्रयासों के माध्यम से एकीकृत पौध प्रबंधन पर बल दिया।

133 इको टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार ने हिमालयी भूभाग में मृदा स्थिरता बढ़ाने के लिए विविध, उच्च-घनत्व वाले वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया। एचएफआरआई के वैज्ञानिकों ने बटालियन मुख्यालय, कुफरी में इको टास्क फोर्स के नर्सरी संचालन का निरीक्षण करने के लिए क्षेत्रीय दौरा भी किया और सुधार के लिए सुझाव दिए।

इस मौके पर इको टास्क फोर्स के कर्मियों ने जैव विविधता को बढ़ावा देने, कार्बन उत्सर्जन को कम करने और इन प्रयासों में स्थानीय समुदायों और हितधारकों को शामिल करने के लिए सर्वोत्तम पर्यावरणीय प्रथाओं को अपनाने का संकल्प लिया।

Advertisement
×