Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal Pradesh Politics : ‘बड़ी बहन' कंगना को मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी खास सलाह, कभी कहा था ‘विवादों की रानी'

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को बताया ‘बड़ी बहन'
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला, 15 अप्रैल (भाषा)

Himachal Pradesh Politics : हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपनी धुर विरोधी कंगना रनौत को ‘बड़ी बहन' करार दिया। उन्होंने मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना को विकास कार्यों के लिए केंद्रीय निधि लाने को कहा और उन्हें राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisement

पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्री सिंह ने कुल्लू में हिमाचल दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में भाजपा सांसद के लिए कहा कि हम उनका सम्मान करते हैं। वह बड़ी बहन की तरह हैं। अब कंगना एक सांसद हैं और उन्हें केंद्र व सांसद निधि से धन प्राप्त करना चाहिए। हम उनके साथ खड़े हैं और इसमें कोई राजनीति नहीं है।

मंत्री ने कहा कि उन्हें (कंगना को) हिमाचल प्रदेश में योगदान देना चाहिए। हम उनके साथ खड़े हैं और प्रशासन पूरी तरह से उनका समर्थन करेगा। सिंह और कंगना के बीच अतीत में कई बार जुबानी जंग देखने को मिली है।

खासकर पिछले वर्ष हुए लोकसभा चुनावों के दौरान, जब दोनों मंडी सीट पर आमने-सामने थे। सिंह ने कंगना रनौत को ‘विवादों की रानी' करार दिया था, जबकि भाजपा सांसद (कंगना) ने राज्य सरकार में मंत्री को अप्रत्यक्ष रूप से ‘छोटा पप्पू' कहा था।

Advertisement
×