हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा : रामकुमार चौधरी
दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी और शहीद धर्मेंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुर्गापुर धारड़ी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोहों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों...
दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी और शहीद धर्मेंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुर्गापुर धारड़ी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोहों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और सभी छात्रों को मेहनत, अनुशासन और स्पष्ट लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की
प्रेरणा दी।
विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों के चलते प्रदेश अब देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जो पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित कर रही है। दून क्षेत्र में भी डे-बोर्डिंग स्कूल सहित कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की आधारशिला मुख्यमंत्री के 19 नवंबर 2025 को प्रस्तावित बद्दी दौरे के दौरान रखी जाएगी, जिससे शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चंडी में लगभग 60 विकास कार्यों पर डेढ़ करोड़ रुपये और ग्राम पंचायत बुघार में लगभग 40 परियोजनाओं पर एक करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने चंडी पंचायत के लिए 14 लाख रुपये तथा बुघार कनेता पंचायत के लिए 10 लाख रुपये उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
सीएसआर के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी में 11.50 लाख रुपये की लागत से परीक्षा भवन निर्माण करवाने और दोनों विद्यालयों के लिए 20-20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की गई।
राजकीय आ

