Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से

सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर।
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/हप्र

शिमला, 9 मार्च

Advertisement

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 10 मार्च से शिमला में शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ होगी। बजट सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। इसके संकेत रविवार को शिमला में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में स्पष्ट नजर आए।

Advertisement

बैठक में भाजपा की तरफ से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और पार्टी के मुख्य सचेतक सुखराम चौधरी ने भाग लिया। कांग्रेस विधायक दल की ओर से संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान और उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने दोनों दलों से सदन की कार्यवाही में सहयोग का आग्रह किया। इस बैठक में विपक्षी दल भाजपा बजट सत्र की अवधि बढ़ाने पर अड़ गया है। नेता प्रतिपक्ष ने बैठक में स्पष्ट कर दिया कि सदन को सुचारू रूप से चलाने की जितनी जिम्मेदारी विपक्ष की है, उससे अधिक सरकार की है। ऐसे में सहयोग से ही सदन चलेगा। बैठक में मौजूद दोनों पक्षों के सदस्यों ने होली के बाद शनिवार को सत्र के दौरान अवकाश घोषित करने का आग्रह विधानसभा अध्यक्ष से किया। उन्होंने कहा कि सत्र की बैठकें भी इसके स्थान पर बढ़ाई जा सकती हैं।

सर्वदलीय बैठक संपन्न होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सर्वदलीय बैठक आज सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। पठानिया ने कहा कि 14 मार्च को होली का अवकाश है और 15 मार्च को शनिवार के दिन भी सदन की कार्यवाही होनी है, उस दिन बैठक रखी जाए या नहीं इस पर दोनों दल अपने-अपने सदस्यों के साथ विधायक दल की बैठक में राय बनाएंगे और कार्य सलाहकार समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा।

बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों दलों के सदस्यों से सत्र संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की और सदन के समय का जनहित से जुड़े विषयों को उठाने, चर्चा करने तथा उस पर सही निर्णय का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वह सभी सदस्यों को सार्थक चर्चा के लिए भरपूर समय देंगे और प्रतिपक्ष अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए सत्तापक्ष से जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रश्न पूछें और सरकार का भी यह दायित्व है कि वह प्रतिपक्ष द्वारा पूछे गए प्रश्नों तथा सूचनाओं का समयबद्ध और तथ्यपूर्ण जवाब दें।

जनहित के मुद्दों से सरकार का सरोकार नहीं : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट सत्र सौहार्दपूर्ण माहौल में चलता रहे इसका जिम्मा सरकार का है। उन्होंने कहा कि मुद्दे बहुत अधिक हैं तथा सत्र की अवधि कम। लिहाजा उन्होंने सदन की बैठकें बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों से सरकार का कोई सरोकार नहीं। मगर उसे सदन में जवाब देना होगा। लिहाजा सदन की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए। सर्वदलीय बैठक के बाद जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार विपक्ष के द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देगी तो सदन में माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा।

Advertisement
×