मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal News विश्व विजेता क्रिकेटर का रोहड़ू में शानदार स्वागत, अब जीत को आदत बनाना है : रेणुका

महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत को गौरवान्वित करने वाली तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर रविवार को जब अपने पैतृक क्षेत्र रोहड़ू पहुंचीं, तो पूरा इलाका जश्न और गर्व से झूम उठा। हाटकोटी से रोहड़ू तक सड़कों पर लोगों की...
महिला वनडे विश्व कप 2025 जीतकर लौटी भारतीय टीम की सदस्य रेणुका ठाकुर का रविवार को रोहड़ू में स्वागत करते परिजन और शहरवासी। -एजेंसी
Advertisement

महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत को गौरवान्वित करने वाली तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर रविवार को जब अपने पैतृक क्षेत्र रोहड़ू पहुंचीं, तो पूरा इलाका जश्न और गर्व से झूम उठा।

हाटकोटी से रोहड़ू तक सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ी थी। हर ओर ‘भारत माता की जय’ और ‘रेणुका ठाकुर जिंदाबाद’ के नारे गूंज रहे थे। रेणुका ठाकुर ने सबसे पहले मां हाटेश्वरी मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि उनकी यह सफलता मां हाटेश्वरी और अपनी मां के आशीर्वाद से ही संभव हुई है।

Advertisement

भावुक स्वर में उन्होंने कहा, ‘अगर मां का सहयोग और आशीर्वाद न होता, तो शायद मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती।’ मंदिर परिसर में रेणुका का फूल-मालाओं और नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर ग्रामीण झूम उठे और बच्चों ने ‘हमारी रेणुका, हमारी शान’ के नारे लगाए। रेणुका ने कहा कि विश्व कप जीत शुरुआत है, अब जीत को आदत बनाना है।

एसडीएम कार्यालय में किया सम्मान

हाटकोटी के बाद रोहड़ू एसडीएम कार्यालय सभागार में रेणुका ठाकुर को सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक मोहन लाल ब्राक्टा और एसडीएम धर्मेश रमौतरा ने रेणुका और उनके परिवार को सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि रेणुका ने पारसा गांव ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया है। विधायक ब्राक्टा ने कहा कि रेणुका की मेहनत और लगन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। रेणुका ठाकुर को उनकी उपलब्धि के लिए हिमाचल सरकार ने एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की है।

 

Advertisement
Show comments