Himachal News: प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार
Himachal News: सोलन सदर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार (22 नवंबर) को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बावरा में अवैध दवाओं की खरीद-फरोख्त चल रही है, जिस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां दबिश दी।
मौके से पुलिस ने राजेश चौहान (31), जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वर्तमान में बावरा में रहता है, तथा सोलन के गांधी मोहल्ला निवासी मुकेश उर्फ तोई (37) को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 950 नशीली गोलियां (टेपेंटाडोल) और 12,710 रुपये की नकदी बरामद की गई। जब पुलिस ने उनसे इन दवाओं के दस्तावेज या लाइसेंस मांगे, तो वे कुछ भी पेश नहीं कर सके।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मुकेश उर्फ तोई एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ सोलन सदर थाने में पहले से ही चोरी के 4 मामले और नशीली दवाओं से संबंधित कई अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 18 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों और जब्त दवाओं को ड्रग इंस्पेक्टर के हवाले कर दिया है। फिलहाल दूसरे आरोपी राजेश के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
