मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal News : लोक गायक अरुण जसटा और सुरेश शर्मा के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या

निरमंड का बूढ़ी दीवाली मेला
निरमंड के ‘बूढ़ी दीवाली’ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देते हुए हिमाचल प्रदेश के लोक गायक।- हप्र
Advertisement

रामपुर बुशहर, 4 दिसंबर (हप्र)

ज़िला स्तरीय बूढ़ी दिवाली मेला निरमंड की दूसरी सांस्कृतिक संध्या लोक गायकों के नाम रही। इस संध्या में एसजेवीएनएल के रामपुर जल विद्युत परियोजना प्रमुख विकास मारवाह व लूहरी जल विद्युत परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उनके साथ परियोजना के मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेन व उनकी पत्नी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या लोक गायक अरुण जसटा और सुरेश शर्मा के नाम रही। इस संध्या में स्टार लोक गायक सुरेश शर्मा ने ‘गोरा गोरा मुखड़ा’, ‘तेरा देखियो हुआ जिऊंना हराम’, ‘जे तू हेलो हेलो करदी रही बालमा’, ‘तू पहाड़ने पूरी बम लगदी’, ‘फॉग चल रहा है भाई जी’ इत्यादि अपने विभिन्न हिट पहाड़ी गीतों से कार्यक्रम में खूब समां बांधा। वहीं, इस संध्या में लोक गायक अरुण जस्टा ने अपने प्रसिद्ध गीत ‘मुले मलाई बोला होले मलाई बोलो देवी माइये दुर्गे, ‘लुपि लागी छातीये मेरी झुरिये’,’थारे ता हंदे भईये बांग्लू’ गीत से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व लोक गायक टीआर कश्यप ने ‘थारे ता हंदे भईये बांग्लू’ सहित कई गीतों से रंग जमाया। दूसरी संध्या में लोक गायक नरेश भारती, कुलदेव कौशल सहित कई अन्य स्थानीय गायकों ने भी खूब धमाल मचाया।

Advertisement

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का दौरा स्थगित

हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निरमंड के एेतिहासिक एवं प्राचीन बूढ़ी दीवाली मेले के समापन अवसर पर प्रस्तावित निरमंड दौरे के अचानक रद्द हो जाने से निरमंड क्षेत्रवासियों के हाथ निराशा लगी है। उप मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्रवासियों को यहां के विकास को लेकर कई प्रकार की उम्मीदें थीं।पहले तीन बार बने कार्यक्रम में कल तक फेरबदल चलता रहा, अंत में उनका यह कार्यक्रम फाइनल हो गया था, परंतु आज सुबह शिमला से आए मैसेज में उक्त कार्यक्रम को भी अचानक कैंसिल कर दिया गया।

Advertisement
Tags :
Arun JastaBudhi DiwaliDainik Tribune newsFairhimachal newsHindi SamacharNirmandअरुण जसटानिरमंडबूढ़ी दिवालीलोक गीत