Himachal News: दो किलो चरस के साथ टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार
जिला की कंडाघाट पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक टैक्सी चालक को लगभग 2 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी स्विफ्ट डिजायर टैक्सी में यह खेप शिमला से सोलन की तरफ सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था।
पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात गश्त के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि शिमला की तरफ से आ रही एक टैक्सी में चरस की बड़ी खेप लाई जा रही है। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर कंडाघाट के पास नाका लगाया। जब संदिग्ध टैक्सी वहां पहुंची, तो उसे जांच के लिए रोका गया।
जांच के दौरान गाड़ी से करीब 2 किलो चरस बरामद हुई। चालक की पहचान 38 वर्षीय देवेंदर के रूप में हुई है, जो कुल्लू जिले की आनी तहसील का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।