Himachal News : सुक्खू सरकार की बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हिमाचल पुलिस महानिदेशक और SP शिमला को जबरन छुट्टी पर भेजा
Himachal News : सुक्खू सरकार की बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हिमाचल पुलिस महानिदेशक और SP शिमला को जबरन छुट्टी पर भेजा
ज्ञान ठाकुर
शिमला, 27 मई(हप्र)।
Himachal News : हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने विमल नेगी मौत मामले की जांच के बाद चर्चा में आए हिमाचल प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा, हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक डॉक्टर अतुल वर्मा और शिमला के एसपी संजीव गांधी को जबरन छुट्टी पर भेज दिया है।
इस संबंध में प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिए हैं और इन तीनों अधिकारियों को फोर्स लीव पर भेज दिया गया है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने इन तीनों ही अधिकारियों को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के सरकार के फैसले की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि विमल नेगी मौत मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रदेश पुलिस महानिदेशक और एसपी शिमला ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अलग-अलग जांच रिपोर्ट और स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी। यही नहीं एसपी शिमला ने इस मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक पर प्रदेश हाईकोर्ट में ही कई गंभीर आरोप लगाए थे।
इसके बाद हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने एसपी शिमला को अदालत में ही कड़ी फटकार लगाई थी और प्रदेश पुलिस में चल रही अंदरूनी लड़ाई का भी जिक्र किया था। इस सारे प्रकरण के बाद हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने विमल ने की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश पारित किया था ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।