ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal News : सोलन में टूटे बिजली के तार की चपेट में आई शिमला-हरिद्वार बस, 1 की मौत

ज्यादा बारिश व ओलावृष्टि के कारण बिजली पोल में लगी अर्थ की तार टूटकर बस के टायर में फंस गई
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

सोलन, 1 मार्च।

Himachal News : बारिश व हवा के कारण सड़क पर गिरे बिजली का तार की चपेट में शिमला से हरिद्वार जा रही बस का पहिया आ गया। इस वजह से बस में करंट तो नहीं दौड़ा। हालांकि बस अचानक रुक गई। इसी दौरान माजरा देखने के लिए बस से उतरा बिहार निवासी एक व्यक्ति तार की चपेट में आकर मौके पर ही मारा गया।

Advertisement

सोलन के एसपपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आज आपदा प्रबंधन विभाग ने परवाणू थाने में सूचना दी कि शिवालिक होटल के पास एक बस में आग लग गई है और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस पर पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम तुरंत मौकी पर पहुंची। यहां पर एचआरटीसी की शिमला से हरिद्वार जाने वाले बस एचपी-63सी-4854 खड़ी मिली। बस के आगे सड़क पर बिजली की तार टूटी हुई पाई गई। आगे ही एक व्यक्ति सड़क पर पीठ के बल अचेत अवस्था में गिरा पाया गया।

पुलिस ने घटना की जानकारी ली तो पता चला कि रात करीब एक बजे रात जब यह बस शिवालिक होटल परवाणू के पास पहुंची तो ज्यादा बारिश व ओलावृष्टि के कारण बिजली पोल में लगी अर्थ की तार टूटकर बस के टायर में फंस गई। इस कारण बस एक दम से रूक गई गई। उसी समय उक्त बस में सफर कर रही सवारियों में से यह व्यक्ति एकदम से खिड़की खोलकर बाहर निकल गया जो तार में टच होने के कारण वह करंट लगने से बस से करीब 10 मीटर आगे सड़क में गिर गया।

इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण के जोगापट्टी के रामपुरवा के वार्ड 13 निवासी 40 वर्षीय परशुराम साह के रूप में हुई।

Advertisement
Tags :
Accident in Shimla-Haridwar BusDainik Tribune newshimachal newsHindi Newslatest newsShimla-Haridwar BusSolan Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज