मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal News : राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में शिमला का दबदबा

हिमांशु परमार और सन्नी पापटा एकल व डबल मुकाबले में बने चैंपियन
तीसरी अखिल भारतीय राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के 35 व 40 वर्ष आयु वर्ग के एकल व डबल मुकाबले में विजेता रहे शिमला के हिमांशु परमार और सन्नी पापटा मुख्य अतिथि विधायक विनोद सुल्तानपुरी और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष अजय सिंघानिया के साथ
Advertisement

Himachal News : तीसरी अखिल भारतीय राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल ओपन चैंपियनशिप में शिमला जिला का दबदबा रहा। सोलन जिला के कुमारहट्टी में राजा वीरभद्र सिंह खेल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता के 45 वर्ष आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में शिमला के हिमांशु परमार चैंपियन बने।

उन्होंने जलालाबाद के जतिंदर सिंह शंटी को पराजित किया। प्रतियोगिता के 40 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में शिमला के ही हिमांशु परमार और सन्नी पापटा फाइनल में विजेता बने। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मनीष और रवि की जोड़ी को पराजित किया।

Advertisement

प्रतियोगिता के 35 वर्ष आयु वर्ग में भी शिमला के हिमांशु परमार और सन्नी पापटा विजयी रहे। उन्होंने देहरादून के अमन और दानिश की जोड़ी को पराजित किया। प्रतियोगिता के 35 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में शिमला के उदित करोल उपविजेता रहे। उदित करोल परमाणु के भूपिन शर्मा से फाइनल मुकाबले में हारे। प्रतियोगिता के 17 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में शिमला के कृशान्त पांडे और विश्वजीत सिंह विजय रहे।

फाइनल मुकाबले में उन्होंने कपूर बैडमिंटन अकैडमी धर्मशाला के अंशुमान और हर्षित को पराजित किया। प्रतियोगिता के 17 वर्ष के ही आयु वर्ग मुकाबले में शिमला के विश्वजीत सिंह विजयी बने। उन्होंने मंडी के भवनीत को पराजित किया।

प्रतियोगिता के लड़कियों के 15 वर्ष आयु वर्ग मुकाबले में शिमला की सोनाक्षी और सृष्टि की जोड़ी विजयी रही। उन्होंने शिमला की ही आकांक्षा और सृष्टि-1 की जोड़ी को पराजित किया। लड़कियों के 15 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में शिमला की सोनाक्षी उप विजेता रही। फाइनल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकैडमी धर्मशाला की तेजल ने उन्हें पराजित किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newshimachal newsHimachal PardeshHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments