Himachal News: हिमाचल के धर्मपुर में होटल से 4 लाख रुपये की चोरी, दो गिरफ्तार
सोलन,16 जून (निस)
Himachal News: सोलन के धर्मपुर थाना क्षेत्र में एक होटल से 4 लाख रुपये की नकदी चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है और चुराई गई नकदी को बरामद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 9 जून 2025 को अनिकेत गर्ग, निवासी सिहारड़ी मुसलमाना, तहसील कसौली, ने धर्मपुर थाने में शिकायत दर्ज की कि उनके कसौली रोड, धर्मपुर स्थित होटल के रिसेप्शन काउंटर के पीछे रखे कैश बैग को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया। बैग में करीब 4 लाख रुपये नकद थे। शिकायत के आधार पर थाना धर्मपुर में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर 14 जून 2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवठी के मठान गांव निवासी 30 वर्षीय सचिन और मंडोधार के नंद का धड़ा निवासी 28 वर्षीय सवंत के रूप में हुई। पुलिस ने चुराई गई नकदी को बरामद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जांच में पता चला कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और पहले भी चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे हैं। जसवंत के खिलाफ शिमला और सोलन जिले के विभिन्न थानों में चोरी के पांच मामले दर्ज हैं, जबकि सचिन वर्ष 2024 में जसवंत के साथ धर्मपुर थाने में दर्ज एक चोरी के मामले में संलिप्त था। दोनों आरोपियों को 15 जून 2025 को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।
सोलन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार निगरानी और गश्त बढ़ाई गई है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों का उपयोग इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण रहा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई अन्य व्यक्ति इस अपराध में शामिल न हो।
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया है। पुलिस ने होटल मालिकों और व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की अपील की है।