ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal News: सोलन में रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी के साथ 8 करोड़ की धोखाधड़ी

Himachal News: संपत्ति की देखभाल करने वाले पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement

यशपाल कपूर/निस, सोलन, 23 मार्च

Himachal News: सदर थाना सोलन में पुलिस ने धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला दर्ज किया है। 88 वर्षीय रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी प्रेम प्रकाश मल्होत्रा ने कुलदीप कुमार और उसके परिजनों पर वित्तीय शोषण, मानसिक उत्पीड़न और संपत्ति पर अवैध कब्जे के गंभीर आरोप लगाए हैं। मल्होत्रा का कहना है कि उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत भी एक गहरी साजिश का हिस्सा हो सकती है।

Advertisement

8 करोड़ से अधिक की आर्थिक ठगी

मल्होत्रा के अनुसार, उनके बैंक खातों से 8 करोड़ से अधिक की राशि धोखाधड़ी से निकाली गई। उनके कुछ बैंक खाते किसी और के नियंत्रण में थे, जिनका उपयोग उनकी जानकारी के बिना किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें और उनकी पत्नी को गुमराह कर विभिन्न संपत्तियों की खरीद-फरोख्त करवाई गई, जिससे उन्हें भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा।

पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु

सबसे गंभीर आरोप मल्होत्रा की पत्नी की मौत से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया था, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार, उनकी मौत अस्पताल पहुंचने से 4-5 घंटे पहले हो चुकी थी। मल्होत्रा को संदेह है कि यह एक गहरी साजिश का हिस्सा हो सकता है और इस पर विस्तृत जांच की जरूरत है।

विश्वासघात का आरोप

मल्होत्रा ने बताया कि यह सब 2022 में उनके छोटे बेटे की आकस्मिक मृत्यु के बाद शुरू हुआ, जब कुलदीप कुमार से उनका संपर्क हुआ। कुलदीप, उनके बेटे की कंपनी में कार्यरत था और उसने दावा किया कि उनके बेटे ने उसकी जिम्मेदारी सौंपी थी कि वह मल्होत्रा दंपति की देखभाल करेगा। मानसिक रूप से टूट चुके मल्होत्रा और उनकी पत्नी ने उस पर भरोसा कर लिया, लेकिन कुलदीप और उसके परिवार ने इस भरोसे का गलत फायदा उठाया।

संपत्तियों और गहनों पर कब्जा

मल्होत्रा ने बताया कि कुलदीप कुमार और उसके परिवार ने उनकी संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुलदीप ने उनके पैसे से जीरकपुर में एक फ्लैट खरीदा और धोखे से अपने नाम करवा लिया। इसके अलावा, 35 लाख की सोने और डायमंड की ज्वेलरी भी कथित रूप से हड़प ली गई। उनके पास मौजूद आई-20 कार भी जबरदस्ती कब्जा ली गई।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार

मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मानवाधिकार आयोग, सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और राज्यों के मुख्यमंत्रियों से न्याय की अपील की है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एसएसपी बोले- मामला बेहद गंभीर और जटिल

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। एएसपी सोलन राजकुमार ने कहा, "मामला बेहद गंभीर और जटिल है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

Advertisement
Tags :
airforce officer fraudFraudhimachal newsHindi NewsSolan Newsएयरफोर्स अधिकारी धोखाधड़ीधोखाधड़ीसोलन समाचारहिंदी समाचारहिमाचल समाचार