Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal News: हिमाचल में हिमस्खलन प्रभावितों को एयर ड्राप करवाई जा रही है राहत सामग्री

Himachal News: हिमस्खलन की चपेट में आने से 7-8 घर क्षतिग्रस्त और दो लोग घायल हुए हैं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 5 मार्च

Himachal News: राजस्व बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि वह चंबा जिले के किलाड़ के अपर कुम्हार में हिमस्खलन की चपेट में आए प्रभावित परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं। यही नहीं वे उपायुक्त चंबा और उप-मंडलाधिकारी किलाड़ से निरंतर अपडेट ले रहे हैं।

Advertisement

राजस्व मंत्री ने आज शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हिमस्खलन की चपेट में आने से 7-8 घर क्षतिग्रस्त और दो लोग घायल हुए हैं। प्रभावित परिवारों के लिए राशन, गर्म कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्र में आज वायु सेना के द्वारा राहत सामग्री एयरड्राप करवाई जा रही है।

राजस्व मंत्री ने कहा कि विद्युत बोर्ड और लोक निर्माण विभाग को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रभावित जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

Advertisement
×